उत्तराखंड में ओमिक्रोन ने पसारे पांव, एक झटके में ही 85 नए मरीज मिले

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के खतरे के बीच अब ओमिक्रोन का संकट भी दिखने लगा है। प्रदेश में ओमिक्रोन के एक झटके में ही कई मरीज सामने आए हैं , आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2255 कोरोना के मरीजों के सेम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे जिसमें से 85 मरीज ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में अब ओमी क्रोन का खतरा अचानक बढ़ गया है खास बात यह है कि अब कुल सैंपल में 54% मरीज ओमीक्रोन के मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि यह नया वैरीएंट डेल्टा के मुकाबले बेहद तेजी से पसार करने वाला है और अब जिस तरह से प्रदेश में मामले मिल रहे हैं उससे साफ है कि राज्य में अब ओमीक्रोन पूरी तरह से फैल चुका है और इसका खतरा राज्य में आने वाले दिनों में और भी तेजी से बढ़ जाएगा।

LEAVE A REPLY