उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को आखिरकार शासन ने देर रात सस्पेंड कर दिया। सरकार पर लगातार इसको लेकर दबाव बना हुआ था. हालांकि STF इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है इस बीच लगातार कांग्रेस और सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग के पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही थी ऐसे में शासन की तरफ से देर रात प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने पूर्व सचिव संतोष बडोनी के निलंबन का आदेश कर दिया है। संतोष बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं और फिलहाल वे सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। पिछले महीने 13 अगस्त को उन्हें आयोग के सचिव पद से हटा दिया गया था।