उत्तराखंड कांग्रेस की पहली सूची आज होगी जारी, सूची में 50 से ज्यादा सीटों पर नाम फाइनल

उत्तराखंड कांग्रेस की पहली सूची आज जारी हो जाएगी… बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में 50 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम होंगे। यानी पार्टी 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर आज नाम तय कर लेगी जबकि बाकी सीटों पर भी अगले 24 घंटे में नाम फाइनल कर लिए जाएंगे। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा ने अपनी 59 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की थी इसके बाद कांग्रेस भी अपनी तरह सूची को जारी करने के लिए तैयार है। पहली सूची में अधिकतर नाम बड़े चेहरे के होंगे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और मौजूदा विधायकों समेत पूर्व विधायक शामिल होंगे।

कुछ नए चेहरे भी इस बार विभिन्न विधानसभाओं में प्रत्याशी के रूप में दिखाई देंगे। उधर जिन सीटों पर विवाद है वहां पर फिलहाल नामों पर विचार किया जा रहा है हालांकि इन सीटों पर भी पार्टी ने अंतिम फैसला ले लिया है लेकिन हरीश रावत गुट और प्रीतम गुट के बीच प्रत्याशी फाइनल करने से पहले चल रही रस्साकशी के चलते इन सीटों पर नाम तय नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि इस विवाद को भी खत्म करते हुए शनिवार तक बाकी सभी सीटों पर नाम तय हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY