पूर्व विधायक ओम गोपाल आज कांग्रेस में होंगे शामिल, नरेंद्रनगर सीट पर अब बड़ा दंगल

उत्तराखंड की नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा दंगल होने जा रहा है दरअसल भाजपा ने इस सीट पर सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा के ओम गोपाल रावत ने बगावत करते हुए कांग्रेस में जाने की बात कह दी है। खबर है कि ओम गोपाल रावत जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं इसके बाद कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर ओम गोपाल रावत को टिकट मिलना तय है।

इस तरह देखा जाए तो अब नरेंद्र नगर विधानसभा में एक बार फिर सुबोध उनियाल और कांग्रेस से ओम गोपाल रावत आमने सामने चुनाव मैदान में हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर काफी बड़ा घमासान होगा और इस सीट पर टक्कर भी मुकाबले में होगी।

LEAVE A REPLY