उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक अब विभिन्न संस्थानों तक भी दिखाई देने लगी है, स्थिति यह है कि राज्य सचिवालय में एक आईएएस अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इससे पहले प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी संक्रमित हुए थे यही नहीं सीएमओ कार्यालय में कोविड ड्यूटी दे रहे एक डॉक्टर को भी कोरोना हुआ है। उधर स्कूलों तक भी कोरोना की मार पड़ने से स्थिति बिगड़ने लगी है, आपको बता दें कि ब्राइटलैंड स्कूल में एक छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को 2 दिनों तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे अब इसके बाद दून स्कूल में भी शिक्षक और छात्रों में कोरोना मिलने के बाद यह परेशानी और भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इस बार खासतौर पर बच्चों में कोरोना का तेजी से प्रसार होता हुआ दिखाई दे रहा है शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बातचीत के दौरान बच्चों के वैक्सीनेशन पर विशेष फोकस करने की बात कही।
दूसरी तरफ कोरोना बढ़ने के चलते प्रशासन की तरफ से भी अब इसको लेकर सख्त कदम उठाए जाने लगे हैं, देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने तो मास्क ना पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं और ऐसा न करने वालों को ₹500 तक का जुर्माना दिए जाने के आदेश भी दिए गए हैं।