सरकारी शिक्षक को नेतागिरी पड़ी भारी, अब डीएम के आदेश पर हुए निलंबित

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान से पहले जोरदार चुनावी प्रचार किया गया, इस दौरान आरोप है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने नेतागिरी करते हुए एक प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार भाषण दे डाला। बस फिर क्या था इसकी शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लिया और उसके बाद इस शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दे दिए।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। रुड़की क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाताखेड़ी के सहायक अध्यापक फैय्याज अहमद पर चुनाव के दौरान विधानसभा कलियर में आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में भाषण देने आरोप है।

LEAVE A REPLY