उत्तराखंड में वैक्सीन हुई खत्म, 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन का काम ठप

उत्तराखंड में 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम अब पूरी तरह से ठप हो गया है। दरअसल प्रदेश में वैक्सीन खत्म होने के चलते लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। यही नहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक वैक्सीन का काम शुरू होने की भी कोई उम्मीद नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई है और इसलिए 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीन दिए जाने को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। यूं तो प्रदेश में 700 से ज्यादा वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे लेकिन केवल 400 पर ही नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जा रही थी, हालांकि अब आज से इन सेंटर पर भी वैक्सीन नहीं लग पाएगी। इससे सबसे ज्यादा परेशान और मायूस वह लोग हैं जिनकी पहली डोज के बाद दूसरी डोज का समय हो चुका है। हालांकि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 20 मई तक केंद्र सरकार से 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीन की नईखे पहुंचने की उम्मीद है जिसके बाद एक बार फिर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकेगा।

 

*हिलखंड*

*अच्छी खबर- राज्य में कोरोना के नए मामले हुए कम, मौत के मामले चिंताजनक -*

 

 

अच्छी खबर- राज्य में कोरोना के नए मामले हुए कम, मौत के मामले चिंताजनक

LEAVE A REPLY