उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोनावायरस एक बार फिर तो देशवासियों पर हावी रहा, राज्य में आज 3998 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 1744 लोग रिकवर भी हुए हैं, राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26980 हो गई है, और रिकवरी परसेंटेज घटकर 77 प्रतिशत हो चुका है, उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 3.98% हो गया है राज्य में अब तक 138010 लोगों को कोरोना हो चुका है। जहां तक मरने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो गुरुवार को कुल 19 मरीजों की मौत हुई है इस तरह राज्य में अब तक 1972 को रोना के मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।
प्रदेश में 3998 नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून के ही हैं देहरादून में कुल 1564 कोरोना के नए मरीज मिले दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 666 नए मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है जहां 523 नए मरीज मिले हैं और उसके बाद नैनीताल जिला है जहां 434 नए मरीज मिले पौड़ी अल्मोड़ा टिहरी गढ़वाल में भी हालात खराब हो रहे हैं इन तीनों ही जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड के सभी कार्यालय 3 दिन तक रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रिमंडल की आपात बैठक -*
उत्तराखंड के सभी कार्यालय 3 दिन तक रहेंगे बंद, मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रिमंडल की आपात बैठक