इस अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी, मरीज से लूटखसोट का है मामला

कोरोनाकाल में अस्पतालों की मनमानी न केवल मरीजों पर भारी पड़ती दिख रही है बल्कि संक्रमण के इस दौर में ये मानवता के खिलाफ भी है। हल्द्वानी का नीलकंठ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल भी मरीजों से लूट खसोट के मामले में चर्चाओं में आया है। दरअसल राज्य सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है और सभी अस्पतालों को मरीजों को इसका लाभ देने के निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन बावजूद इसके नीलकंठ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल लोगों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है। इसी कड़ी में लीलाधर नैनवाल की तरफ से हुई शिकायत के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पताल पर शिकंजा कसा है न केवल अस्पताल से ₹375000 की वसूली किए जाने के आदेश दिए गए हैं बल्कि अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस देते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए भी कहा गया है। खास बात यह है कि नोटिस में अस्पताल को 7 दिनों के भीतर सही जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अटल आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल की सूचीबदता से उसे हटाने समेत ब्लैक लिस्ट करने तक की बात कही गई है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से इस मामले में सचिव स्वास्थ्य, महानिदेशक स्वास्थ्य, जिलाधिकारी नैनीताल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को भी जानकारी देते हुए इस अस्पताल में हुए दो सौ से ज्यादा कोरोना मरीजो के इलाज के संबंध में ऑडिट किए जाने की भी बात कही गई है ताकि स्वास्थ्य सुविधा के हालात और यहां पर हो रही अनियमितताओं को बेहतर तरीके से ऑडिट में साफ किया जा सके।

*हिलखंड*

*अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक की मौत-चार घायल -*

 

अनियंत्रित वाहन खाई में गिरा, एक की मौत-चार घायल

 

LEAVE A REPLY