देहरादून के झाझरा में जब फंस गया गुलदार, देखिए वन विभाग की टीम में कैसे डाला जाल

राजधानी देहरादून स्थित झाझरा में एक गुलदार के फंदे में फंसने के बाद वन विभाग की टीम ने फौरन उसे रेस्क्यू कर लिया.. दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक गुलदार फंदे में फस गया है उसके बाद फौरन रेस्क्यू टीम समेत स्थानीय एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की स्थिति को देखा।  गुलदार के फंदे के फैसले के बाद आक्रामक होने के चलते उसे ट्रेंकुलाइज करने की भी कोशिश की गई।  इसके बाद टीम ने जाल डालकर गुलदार को काबू में किया और फंदे से हटाया हालांकि गुलदार के फंसने के कारण उसे कुछ चोटें आई जिसे ठीक करने के लिए गुलदार को चिड़ियाघर में ले जाया गया है। इससे पहले भी जौलीग्रांट में एक गुलदार के फंसे होने की खबर आई थी जिसे भी रवि जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने निकाला था।

*

 

रविवार को उत्तराखंड में चार कोरोना के मरीजों की मौत, 1285 पहुंचा मौत का आंकड़ा

LEAVE A REPLY