उत्तराखंड की राजधानी देहरादून यूं तो शिक्षा के लिए विश्व विख्यात है लेकिन बारिशों के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना और स्कूल से लौटना किसी खतरे से कम नहीं है। देहरादून का बताया जा रहा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, दून के प्रसिद्ध स्कूल के निकट बच्चों के स्कूल की छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय पोल में करंट आने से दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए।
राजधानी देहरादून के बुद्धा चौक का बताया जा रहा ये वीडियो, उस वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के बच्चे जब विक्रम (ऑटो) में बैठने के लिए जैसे ही पानी में उतरते है पहले एक छात्र को करंट लगता है वो जैसे तैसे अपने आप को सभालता है उसी वक्त विक्रम में बैठ रही एक छात्रा भी करंट की चपेट में आ जाती है और वही पानी में बिजली के खंभे से चिपक कर नीचे गिर जाती है अगल-बगल में खड़े लोगों के द्वारा बच्चों को कुशलता से निकाल दिया जाता है।
हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया दरअसल, 13 जुलाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में अधिवक्ता गुरविंदर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने बच्चे की मदद करते हुए परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी हालांकि अब बच्चे बिल्कुल ठीक हैं और स्कूल जा रहे है लेकिन सवाल ये उठता है कि इस तरह की लापरवाही करने वाली जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कभी कोई एक्शन होगा