जिलाधिकारी ने 15 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद रखने के दिये आदेश

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इनमें दिनोंदिन इजाफा भी हो रहा है ऐसे हालातों को लेकर जहां प्रदेश में स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है तो वहीं शिक्षा विभाग हालातों पर नजर रख कर स्थितियों को भाप रहा है। लेकिन हरिद्वार जिले में स्थितियां फिलहाल कुछ अलग हैं

दरअसल यहां पर कुंभ का आयोजन चल रहा है और ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और यात्री हरिद्वार में पहुंच रहे हैं। कोविड-19 का प्रसार भी लगातार बढ़ रहा है और इन्हीं हालातों को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखे जाने से जुड़ा आदेश जारी किया है। हरिद्वार जिलाधिकारी ने अपने आदेश में साफ किया है कि 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। आदेश में साफ है कि सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों को इस दौरान बंद रखा जाए। आदेश में इसके पीछे कुंभ को वजह बताया गया है और यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के चलते स्कूलों को फिलहाल बंद रखने के लिए कहा गया है। यही नहीं औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते बड़े ट्रक और कंटेनर पर भी जिले में आने को लेकर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट, आज 1000 से ज्यादा नए मामले, 05 की हुई मौत -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट, आज 1000 से ज्यादा नए मामले, 05 की हुई मौत

 

LEAVE A REPLY