उपनल कर्मियों की चिंता शासन ने की दूर, हड़ताल के बावजूद वेतन को लेकर आदेश जारी

 

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की करीब 2 महीने की हड़ताल के बावजूद सरकार ने उपनल कर्मियों को वेतन देने का निर्णय किया है इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है इस आदेश के अनुसार उपनल कर्मियों को 22 फरवरी से लेकर 17 अप्रैल तक की हड़ताल के दौरान का भी वेतन दिया जाएगा। इसके मद्देनजर आदेश में साफ किया गया है कि वेतन जारी किए जाने के साथ ही इन दिनों को अवशेष अवकाश में परिवर्तित या समायोजित करने के लिए कहा गया है। यही नहीं इसके अलावा किसी दूसरे विकल्प पर भी विचार करने की बात आदेश में कही गई है। आदेश में साफ है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो।

*हिलखंड*

*कर्फ्यू की गाइडलाइन को लेकर नया आदेश जारी, दुकानों को खोले जाने पर हुआ फैसला -*

 

कर्फ्यू की गाइडलाइन को लेकर नया आदेश जारी, दुकानों को खोले जाने पर हुआ फैसला

 

LEAVE A REPLY