इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल हुई उत्तराखंड की ये दो बेटियां, लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब ने जताई खुशी

इंग्लैंड में होने जा रहे टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम से उत्तराखंड को खासी उम्मीदें होगी… दरअसल प्रदेश की दो बेटियों को इस बार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है। इसमें स्नेहा राणा और एकता बिष्ट का नाम शामिल है। इंग्लैंड में होने वाले तीनों फॉर्मेट के लिए दोनों महिला क्रिकेटरों से देश को खासी उम्मीदें रहेंगी हालांकि एकता बिष्ट भारतीय टीम में नियमित रूप से खेलती नजर आई है, लेकिन स्नेहा राणा को एक लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की दो बेटियों को इंग्लैंड दौरे के लिए जगह मिलने पर लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब ने भी खुशी जाहिर की है। दरअसल लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब में इन महिला क्रिकेटर ने प्रशिक्षण लिया है।
अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आई है उधर इस बार स्नेहा राणा से भी देशवासियों को उसी तरह की उम्मीद है।
इससे पहले भी स्नेहा राणा ने सात वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं और 21 रन भी बना हैं। इसमें हरियाणा का सबसे प्रदर्शन 26 रन देकर तीन विकेट रहा है।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में मंत्री हरक सिंह का बेहतरीन प्रयास, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर आयुष किट तक करवाई उपलब्ध -*

 

 

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में मंत्री हरक सिंह का बेहतरीन प्रयास, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर आयुष किट तक करवाई उपलब्ध

LEAVE A REPLY