उत्तराखंड आबकारी महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है..यहां प्रमुख सचिव आनंद वर्धन से आबकारी की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है। और महकमे के नए कप्तान के रूप में सचिन कुर्वे को काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि सचिन कुर्वे बाध्य प्रतीक्षा सूची में थे…हालाकिं सचिन कुर्वे देहरादून जिलाधिकारी समेत कई दूसरे जिलों की जिम्मेदारी भी पहले संभाल चुके हैं। लेकिन अब एक बार फिर राज्य में उनकी एंट्री के बाद सचिव उद्योग और आबकारी जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है।
आपको बता दें आबकारी महकमें का विवादों से पुराना नाता है और कोई भी अधिकारी ज्यादा समय यहां बिना विवादों के नही बिता पाया। महकमे में कई जांचे हुई है लेकिन ये कभी पूरी नही हुई। शराब माफियाओ से जुड़े इस महकमे में गुटबाजी भी कम नही रही है। कभी पंत गुट हावी रहा तो राजनीति में बदलाव के बाद एक गुट को गर्दिश के दिन भी देखने पड़ रहे हैं। बहरहाल नए कप्तान की पारी देखने को हर कोई बेताब है और कालिख की कोठरी में कॉलर वाइट रखने की चुनौती भी उनके सामने होगी।
उत्तराखंड में 21 सितंबर से नही खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने खत्म किया अभिभावकों का असमंजस