यशपाल आर्य की वापसी में प्रीतम सिंह की अहम भूमिका, कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

यशपाल आर्य और संजीव आने के कांग्रेस में लौटने से मानो उत्तराखंड कांग्रेस को ऑक्सीजन मिल गई है, हालांकि यशपाल आर्य की वापसी को लेकर भी पार्टी के अंदर क्रेडिट लेने की होड़ दिखाई दी, यशपाल आर्य के साथ हरीश रावत पूरे समय दिखाई दिए, और यशपाल आर्य के हरीश रावत के घर जाने और उनकी पत्नी के पांव छूने तक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए… चर्चा है कि यह सब हरीश रावत की भूमिका को अहम साबित करने के लिए किया गया, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि यशपाल आर्य और संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी के लिए प्रीतम सिंह का अहम रोल रहा है।

जानकार बताते हैं कि प्रीतम सिंह ने ही यशपाल आर्य की प्रियंका गांधी से बात करवाई थी, और उनके कांग्रेस में वापसी को लेकर दरवाजे खुलवाए थे, हालांकि यशपाल आर्य की वापसी के दौरान प्रीतम सिंह तस्वीरों से गायब दिखाई दिए लेकिन वह दिल्ली में ही मौजूद थे और इस पूरे घटनाक्रम को तैयार कर रहे थे।

यशपाल आर्य की वापसी में हरीश रावत का हाथ होने के सवाल पर कांग्रेस के कुछ लोग कहते हैं कि जिस व्यक्ति से रूठ कर यशपाल आर्य पार्टी छोड़ कर गए थे उसकी यशपाल की वापसी में भूमिका कैसे हो सकती है। वैसे आपको बता दें कि यशपाल आर्य ने 2017 से ठीक पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया था हालांकि हुए अब वापसी करते हुए फिर कांग्रेस का हिस्सा बन गए हैं। उधर उम्मीद यही है कि आने वाले दिनों में हरीश रावत और प्रीतम खेमें में यशपाल आर्य का अहम रोल रहेगा और वह किसी भी गुट को मजबूत देने का काम करेंगे।

*हिलखंड*

*सीएम पुष्कर धामी ही देखेंगे ये विभाग, यशपाल आर्य का इस्तीफा मंजूर -*

 

सीएम पुष्कर धामी ही देखेंगे ये विभाग, यशपाल आर्य का इस्तीफा मंजूर

LEAVE A REPLY