पिछले दिनों जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव की तरफ से शराब की दुकानों को लेकर एक आदेश किया गया.. आदेश में था कि देहरादून में सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी.. देहरादून जिले के लिए सुबह 10:00 से रात 10:00 बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेश हुए तो नगर निगम क्षेत्र में इसे एक घंटा बढ़ाकर रात 11:00 बजे तक किया गया है। वैसे आप सब जानते हैं कि रात 8:00 बजे के बाद जिले में लॉकडाउन रहता है.. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद आप रात 8:00 बजे के बाद भी शराब खरीदने के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं यानी अब रात को 11:00 बजे तक सड़क पर निकलने की अप्रत्यक्ष रूप से इजाजत दे दी गई है। वैसे जिलाधिकारी द्वारा उठाए गए इस कदम को सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी किए जाने के रूप में देखा जा रहा है.. और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में रात 8:00 बजे के बाद लॉकडाउन के इस नियम को भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा। यही नहीं जिलों में साप्ताहिक बंदी के तौर पर बाजार बंद रखने की नियमों में भी कुछ शिथिलता हो सकती है।
जिलों में अधिकारियों की मनमानी खत्म, राज्यों में आवाजाही पर कोई रोकटोक नही होगी