बागेश्वर उपचुनाव के बाद दो पीसीएस अफसरों पर गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में अटैच

उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव के ठीक बाद दो पीसीएस अधिकारियों पर गाज गिराई गई है। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का जिक्र इसलिए क्योंकि यह दोनों ही अफसर बागेश्वर में तैनात थे। जिन अफसर को उनकी जिम्मेदारी से हटाया गया है उनमें एक जिले में ADM और दूसरे एसडीएम के तौर पर काम कर रहे थे।

ADM चंद्र सिंह इमलाल और SDM राजकुमार पाण्डेय को कुमाऊं कमिश्नर के कार्यालय में अटैच किया गया है। हालांकि इन्हे क्यों अटैच किया गया है इसकी औपचारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जिलाधिकारी बागेश्वर और कुमाऊं कमिश्नर ने भी इस एक्शन की वजह नही बताई।