उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं, मंगलवार को कोरोना को लेकर आज हालात और भी खराब हो गए, प्रदेश में अब 24 घंटे में 3012 मरीजों को कोरोना पाया गया है। इस तरह राज्य में अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21014 हो गयी है। राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है मंगलवार को 27 मरीजों की मौत हो गई है प्रदेश में आज 734 मरीज रिकवर हुए हैं। सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब 3.81 प्रतिशत हो चुका है। जबकि रिकवरी प्रतिशत अब 80.21% हो गया है। राज्य में अब तक 129205 लोगों को कोरोना हो चुका है। राज्य में अब तक 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में 3012 मरीज मंगलवार को मिले हैं और इसमें रोज की तरह सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून में ही है देहरादून में पिछले 24 घंटों में 999 मरीज मिले हैं हरिद्वार में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है और 24 घंटे में 796 मरीज मिले हैं। उधम सिंह नगर में भी संख्या बढ़ी है और यहां पर 565 नए मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि राज्य के सभी जनपदों में अब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है और प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों को मुख्यमंत्री ने बंद करने के दिए निर्देश, प्रवासियों को भी होना होगा होम क्वारंटाइन -*