ऊर्जा निगम में सभी तबादला आदेश किये गए स्थगित, मैदानी जिलों में सिफारिशों की भरमार

ऊर्जा निगम में प्रमोशन के बाद हुए स्थानांतरण की सभी सूचियों को स्थगित कर दिया गया है, इसमें TG से जेई पद पर पदोन्नत 176 ऊर्जा निगम के अवर अभियंताओं के स्थानांतरण शामिल है। इसके लिए निगम के चारों जोन के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है। इस संदर्भ में स्पष्ट रूप से आदेश में लिखा गया है कि अब कोई भी आदेश बिना प्रबंध निदेशक की अनुमति के नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि अब तक जिन भी जेई के स्थानांतरण किए गए थे, उससे पहाड़ों पर तैनाती का संकट पैदा हो रहा था यानी पहाड़ से मैदान आने वालों की सिफारिशों और दबाव के चलते यूपीसीएल में मैदानी क्षेत्रों में तबादले किए जा रहे थे।

हालांकि इन स्थितियों को भांपते हुए प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने पोर्न चारों जोन के मुख्य अभियंताओं को अब तक किए गए स्थानांतरण को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अब भविष्य में किसी भी तबादले के लिए प्रबंध निदेशक कार्यालय की अनुमति को आवश्यक कर दिया गया है। इससे पहले प्रबंध निदेशक के स्तर पर ही सभी जोन के मुख्य अभियंताओं को प्रमोशन के बाद तबादलों का अधिकार दिया गया था लेकिन अब लगातार पहाड़ों से मैदान में आने के लिए बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए प्रबंध निदेशक ने यह निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY