अरुण कुमार त्रिपाठी को फिर मिली आयुर्वेद के निदेशक की जिम्मेदारी

आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा में फिर से डॉक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी को निदेशक की जिम्मेदारी दे दी गई है, इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी पहले भी इस विभाग में निदेशक के पद पर रह चुके हैं,लेकिन उन पर कई गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से हटा दिया गया था, यही नहीं इसके बाद इन मामलों की जांच के आदेश भी दिए गए थे, जो कि हाल ही में पूरी हुई है बड़ी बात यह है कि डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी को जांच में क्लीन चिट दी गई है। ऐसे में जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद से ही डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे थे, अरुण कुमार त्रिपाठी को इस सक्रियता का फायदा भी होता हुआ दिखाई दिया है और एक बार फिर उन्हें आयुर्वेद विभाग में निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गई है।

डॉक्टर अरुण कुमार त्रिपाठी को निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड देहरादून के पद के कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु अग्रिम आदेशों तक के लिए नितान्त अस्थायी व्यवस्था के तहत कार्यवाहक निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड के रूप में तैनात किया जाता है। सचिव चंद्रेश कुमार ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए।

 

LEAVE A REPLY