हरक सिंह का नाम लेते ही त्रिवेंद्र ने कहा गधा, त्रिवेंद्र को याद आयी गधे की ढेंचू-ढेंचू

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग तेजी से आगे बढ़ रही है, हरक सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर ढेंचा बीज मामले को लेकर मुकदमा दर्ज होने की बात याद दिलाई तो अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ ऐसा कहा कि उनका बयान राजनीतिक सुर्खियों में आ गया है।

वीडियो—-https://www.facebook.com/392789888142589/posts/1008694496552122/

दरअसल हरक सिंह रावत का नाम लेते ही आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गधे का जिक्र कर दिया। दरअसल मीडिया कर्मियों ने पूछा था कि हरक सिंह रावत इन दिनों ढेंचा बीज का राग अलापा हुआ है, इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फौरन पलटवार करते हुए कहा कि गधा ढेंचू ढेंचू ज्यादा करता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से सब हैरत में हैं क्योंकि त्रिवेंद्र का इस तरह हरक सिंह रावत के नाम पर गधा कहना सभी को चौंका रहा है। जाहिर है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत हरक सिंह रावत की तुलना गधे से करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इस सवाल पर गधे का जिक्र क्यों किया इसका सही तर्क तो वही दे सकते हैं लेकिन जिस तरह सवाल के जवाब में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी बात कही उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह जुबानी जंग आगे और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

*हिलखंड*

*CS एसएस संधू का अधिकारियों को ये सख्त संदेश, अनुशासनात्मक कर्रवाई के आदेश -*

 

CS एसएस संधू का अधिकारियों को ये सख्त संदेश, अनुशासनात्मक कर्रवाई के आदेश

 

LEAVE A REPLY