कोरोना के हालात सुधरने पर ही खोले जाएंगे स्कूल, शिक्षा अधिकारियों को इसके मद्देनजर दिए गए निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना वायरस पर काबू पाने के बाद ही अब स्कूल खोले जाएंगे। लंबे समय से स्कूल खोले जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार था और यह माना जा रहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बाद बाकी कक्षाओं को भी जल्द ही खोलने चुनौती दी जा सकती है लेकिन अब यह तय कर लिया गया है कि कोविड-19 को लेकर हालात पूरी तरह से काबू में आने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा फिलहाल स्कूलों में छुट्टी चल रही है और अब अधिकारियों को भी यह निर्देश दे दिए गए हैं कि सभी छात्रों तक इस दौरान शिक्षा पहुंचे इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था और दूसरी बेहतर व्यवस्था पर चिंतन कर लिया जाए।

हालांकि इससे पहले नवंबर में ही 10वीं और 12वीं की शिक्षाएं खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन इसमें अभिभावकों की अनुमति का एक नियम भी रखा गया था जबकि कोविड-19 के मामलों में कमी नहीं आने से अभिभावक अपने छात्रों को स्कूल नहीं भेज रहे थे और स्कूलों में छात्रों की संख्या ना के बराबर ही दिखाई दे रही थी। लिहाजा स्कूलों को खोले जाने का निर्णय बेकार ही साबित हो रहा है इन तमाम स्थितियों को देखते हुए अब शिक्षा मंत्री ने भी अधिकारियों के साथ मिलकर यह तय कर लिया है कि स्कूलों को बेहतर हालात में ही खोला जाएगा और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है। दरअसल वैक्सीनेशन के भी जल्द होने की संभावना है और माना जा रहा है कि फरवरी की शुरुआत से वैक्सीन को लगाना शुरू कर दिया जाएगा ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि अब वैक्सीनेशन के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना के 6 मरीजों की मौत, देखिये आज का कोरोना बुलेटिन*

 

उत्तराखंड में कोरोना के 6 मरीजों की मौत, देखिये आज का कोरोना बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY