अटैचमेंट छोड़ मूल तैनाती पर जाएंगे पुलिस कर्मी, अटैचमेंट के बैकडोर से मैदानी जिलों का मजा ले रहे कई कर्मी

उत्तराखंड में तबादला एक्ट के तहत भले ही नियुक्ति को पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई हो, और राज्य में शिक्षा जैसे कुछ विभाग अटैचमेंट को पूरी तरह से खत्म करने पर कदम बढ़ा चुके हों.. लेकिन पुलिस विभाग में आज भी सालों साल से कई पुलिसकर्मी अटैचमेंट की बदौलत मैदानी जिलों में डटे हुए हैं… जानकारी के अनुसार महकमे में कुछ कार्यालय तो पूरी तरह अटैचमेंट पर आये अधिकारियों के भरोसे ही चल रहे हैं। हालांकि अब बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस महकमे में अटैचमेंट पर मैदानी जिलों का मजा ले रहे ऐसे कर्मियों को अपनी मूल नियुक्ति पर जाना पड़ सकता है।  आईजी गढ़वाल ने गढ़वाल परिक्षेत्र में सालों से जमे ऐसे कर्मियों को मूल तैनाती पर भेजने की बात कही है। उनके अनुसार अटैचमेंट एक निश्चित समय के लिए ही होना चाहिए..हालाकिं कई कर्मी लंबे समय से अटैचमेंट पर तैनात हैं..जब कुछ कर्मियों का रेकॉर्ड तो पहाड़ी जनपदों पर तैनाती का न के बराबर ही दिखाई देता है।

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय-इस दिन खुलेंगे पवित्र तीर्थ के कपाट

 

दून पुलिस में कोरोना की दस्तक, इंस्पेक्टर समेत दो पुलिस कर्मी संक्रमित

 

उत्तराखंड में आज आये 497 मामले-देखिये हैल्थ बुलेटिन

देहरादून में 12000 से 55000 की तनख्वाह पाने का मौका-युवाओं को सेवायोजन विभाग दे रहा मौका

 

 

LEAVE A REPLY