उत्तराखंड में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने b.a. पास युवाओं को सीधे मास्टर बनाने से जुड़ा आदेश जारी किया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा विभाग में एलटी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके बाद प्रदेश के हजारों युवाओं को सीधे तौर पर इसका फायदा होगा। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने नियमावली में कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए B.Ed की बाध्यता को रखा था लेकिन ऐसा होने से उन अभ्यर्थियों को एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलता जिन्होंने B.Ed नहीं किया था , ऐसा इसलिए क्योंकि कला विषय प्रयोगात्मक विषय है और इसीलिए अब तक उत्तराखंड में B.Ed की अनिवार्यता कला विषय के लिए नहीं की गई थी लेकिन पहली बार B.Ed की अनिवार्यता को अनिवार्य किया इसको लेकर मुख्यमंत्री के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इसका हल निकालते हुए कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म करने की संस्कृति दे दी है जिस पर शिक्षा सचिव के द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं यानी कला विषय से जुड़े अभ्यर्थी स्नातक अंतिम वर्ष तक ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय रखेंगे और पास होंगे वह शिक्षक बनने का ख्वाब भी देख सकेंगे।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विधानसभा के लिए की 14 घोषणाएं*
– https://hillkhand.com/chief-minister-trivendra-singh-rawat-made-14-announcements-for-this-assembly-bfddi/