उत्तराखंड के सेब को देश-दुनिया मे पहचान दिलाने की बड़ी कोशिश, कल से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव

यह पहली बार होगा जब उत्तराखंड के सेब को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इतनी बड़े स्तर पर कोशिश की जा रही है… जी हां प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का कल से आयोजन होने जा रहा है..  तीन दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव में न केवल भारतीय बल्कि विदेशों की भी कई कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है। देश के अदानी ग्रुप से लेकर नाईजीरिया और टर्की तक की कंपनियों को देहरादून में होने वाले इस महोत्सव के लिए आकर्षित करने में विभाग को कामयाबी हासिल हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस महोत्सव की शुरुआत करने वाले हैं जिसमें कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल समेत विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव के आयोजन को लेकर विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल कहते हैं कि उत्तराखंड का सेव जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के सेब से किसी भी रूप में पीछे नहीं है ऐसे में जरूरत है कि उत्तराखंड के हिस्से को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए ताकि उत्तराखंड के सेब से जुड़े किसानों को अच्छा लाभ मिल सके। और उत्तराखंड को सेब उत्पादन के क्षेत्र में भी मजबूती मिले।

उधर विभाग के निदेशक डॉ एचएस बवेजा कहते हैं कि यह बेहद खुशी की बात है कि प्रदेश में पहली बार इतने बड़े और महत्वपूर्ण महोत्सव को आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में सेब की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, और तमाम राज्यों के किसान अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

LEAVE A REPLY