उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है, इस कड़ी में प्रदेश भर के विभिन्न बड़े नेताओं पर तो भाजपा की नजर है ही लेकिन अब खबर है कि पौड़ी और चमोली के कुछ बड़े चेहरों को भाजपा ने मना लिया है। इस तरह यह दो जिताऊ नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा के दामन को थामने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि यह दोनों ही नेता पूर्व में भाजपा से जुड़े रहे हैं लिहाजा भाजपा को इन दोनों नेताओं को मनाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। खबर है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इन दोनों ही कांग्रेसी नेताओं से बातचीत कर ली है और अब भाजपा सही समय का इंतजार कर रही है ताकि कांग्रेस को चुनाव से पहले एक के बाद एक झटके दिए जा सके। घर कांग्रेस की वह अपील भी अब काम नहीं आ रही है जिसमें उन्होंने सभी पूर्व विधायकों को टिकट देने की बात कही थी। जाहिर है कि जिस तरह से कांग्रेस का घर खाली कर भाजपा में जाने की होड़ लगी है उससे चुनावी समीकरण और हवा बदल सकती है। वैसे इससे पहले पुरोला से विधायक राजकुमार का भी नाम चल रहा था लेकिन उन्होंने अभी भाजपा का दामन नहीं थामा है। और चुनाव से ठीक पहले ही कुछ बाकी नेताओं के भी भाजपा में शामिल होने की छूट जानकारी दे रहे हैं।
*हिलखंड*
*कांग्रेस को लगने जा रहे हैं बड़े झटके, ये नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो सकते हैं शामिल -*
कांग्रेस को लगने जा रहे हैं बड़े झटके, ये नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हो सकते हैं शामिल