उत्तराखंड की सल्ट सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने चुनाव जीत लिया है। यह सीट भाजपा के ही विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली हुई थी उसके बाद भाजपा ने इस सीट पर उनके भाई महेश जी ना को टिकट दिया था। उधर कांग्रेस की तरफ से गंगा pancholi को टिकट दिया गया था जिसके पक्ष में harish rawat जमकर प्रचार कर रहे थे। कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने के बाद harish rawat गंगा pancholi के पक्ष में विधानसभा क्षेत्रों में भी पहुंचे थे। यही नहीं कांग्रेस इस सीट पर पूरी तरह से जो आजमाइश कर रही थी हालांकि रंजीत रावत जिनका इस सीट पर अच्छा प्रभाव है वह प्रत्याशी के पक्ष में उतरने से कुछ परहेज करते रहे लेकिन हरीश रावत के बल पर कांग्रेस सीट को जीतने का दावा कर रही थी। हालांकि चुनाव नतीजे कुछ उलट रहे और अब भाजपा के महेश जीना करीब 4700 वोटों से इस सीट पर जीत हासिल की है।
*हिलखंड*
*बंगाल में भाजपा को तगड़ा झटका, तो सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त -*
बंगाल में भाजपा को तगड़ा झटका, तो सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त