उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जारी, आज के ताज़ा आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 2146 मामले आए जबकि पिछले 24 घंटों में 81 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में 6306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं तो एक्टिव मरीजों की संख्या 39177 हो गई है। रिकवरी prasant 84.24% है और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.94% है।

देश में कुल 2146 में से सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए हैं यहां पर 330 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। हैरानी की बात है कि इस बार राज्य में दूसरे नंबर पर पहाड़ी जिला है पिथौरागढ़ जिले में 252 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

*हिलखंड*

*देहरादून में पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले, जानिए किसको कहां भेजा-*

 

 

देहरादून में 3 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले

LEAVE A REPLY