भाजपा ने कांग्रेस के जिताऊ प्रत्याशियों से किया संपर्क, फिर तोड़-फोड़ की राजनीति, कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी

उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने बाकी है लेकिन अभी से भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के जिताऊ प्रत्याशियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, खास बात यह है कि इससे पहले कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के दल बदल को लेकर आशंकित दिख रही थी, लेकिन अब भाजपा के विधायक महेंद्र भट ने इस बात का खुलासा किया है कि भाजपा का कई कांग्रेसी नेताओं से संपर्क बना हुआ है और यदि पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ती है तो ऐसे जिताऊ प्रत्याशियों को भाजपा में शामिल करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस से बातें सामने आ रही थी की कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को कांग्रेस शासित राज्यों में भेज सकती है ताकि दलबदल की संभावनाओं को खत्म किया जा सके। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कई कांग्रेसी नेताओं से संपर्क कर लिया है और अब कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है। उधर 2016 में पहले ही दलबदल का घाव खाए कांग्रेस इस बार फिर दिक्कत में आ सकती है, महेंद्र भट्ट के इस बयान से जाहिर है कि 10 मार्च के बाद प्रदेश में एक बार फिर दलबदल हो सकता है।

LEAVE A REPLY