भाजपा के इस विधायक ने की हरीश रावत को लेकर भविष्यवाणी, कांग्रेस बोली आसमान पर न थूकें भाजपाई

उत्तराखंड में बस 3 दिन बाद चुनावी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे, 10 मार्च को मतगणना के बाद राज्य में यह तय हो जाएगा कि जनता ने अपना जनादेश किसे दिया है। हालांकि प्रदेश में मतदान हो चुका है लेकिन अब भी बयानों की तल्खी कुछ भी हल्की नहीं पड़ी है। इस बार भाजपा के विधायक महेंद्र भट ने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए उनको लेकर बड़ी बात कही है। भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश में हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को तलाश रहे हो लेकिन कांग्रेस हाईकमान भी हरीश रावत को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहता। उन्होंने कहा कि हरीश रावत मुख्यमंत्री तो दूर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे। इतना ही नहीं विधायक ने हरीश रावत पर उत्तराखंडियत की बात कह दे को लेकर भी कटाक्ष कसे, विधायक ने कहा कि हरीश रावत वह नेता है जिन्होंने प्रदेश में पहाड़ से मैदान की तरफ पलायन किया है और वह राजनीति में पलायन के गुरु है और उनको देखकर ही कांग्रेस के बागी नेता भी पहाड़ से मैदान की तरफ पलायन कर रहे हैं। हालांकि इस बात का जवाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया और कहा कि भाजपा के नेता जो यह बयान दे रहे हैं वह आसमान पर थूक रहे हैं।

LEAVE A REPLY