भाजपा में 2016 में शामिल हुए नेताओं को नही पचा पा रहे भाजपाई

उत्तराखंड भाजपा में पिछले करीब साडे 4 साल पहले शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अब भी भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं, इसका ठीक उलट यह भी हो सकता है कि भाजपा में आए यह नेता पार्टी की रीति नीति को समझ नहीं पा रहे हैं, जो भी हो लेकिन आए दिन भाजपा के नेताओं और कांग्रेस पृष्ठभूमि से आए इन दिग्गजों के बीच आपसी खींचतान चलती रहती है। इस बार सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य और विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह के बीच लड़ाई तेज हुई है। मामला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने से जुड़ा है। रेखा आर्य अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने के पक्ष में है तो रघुनाथ सिंह ने रेखा आर्य के इस विचार को दरकिनार कर दिया है। दरअसल मामला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के बैठक में फोन उठाने से जुड़ा है। रघुनाथ सिंह चौहान कहते हैं कि उनके द्वारा ही एक गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को फोन किया गया था जिसमें उन्होंने मंत्री की बैठक में होने का हवाला देते हुए फोन रख दिया था। उधर रेखा आर्य अपने स्टैंड पर कायम है उन्होंने साफ कर दिया है कि प्राचार्य को हटाने को लेकर विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र मिला था।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन -*

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY