उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है राज्य में गुरुवार को 124 नए संक्रमण के मामले मिले हैं जबकि एक को रोना के मरीज की मौत हुई है राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी धीरे-धीरे कम हो रहा है अब सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.13% है प्रदेश में 244 लोग आज ठीक हुए और एक्टिव मरीज अब 2000 से कम होकर 1966 हो गए।

प्रदेश में 124 नए मामलों में 31 मामले अकेले देहरादून से हैं। 23 मामले फिर पिथौरागढ़ जिले से आये हैं।

*हिलखंड*

*गंगोत्री चुनाव पर कर्नल अजय कोठियाल ने दिया संदेश -*

 

 

गंगोत्री चुनाव पर कर्नल अजय कोठियाल ने दिया संदेश

LEAVE A REPLY