उत्तराखंड में इन दिनों चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है और इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल अपनी अपनी बात रख कर विरोधी दलों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने भी राज्य में कांग्रेस के पूर्व की सरकार को निशाना बनाया और राज्य में विभिन्न विकास कार्यों की बात कही। इस दौरान मीडिया ने जब चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से राज्य सरकार के पांच काम करवाने के लिए कहा तो प्रहलाद जोशी राज्य में राज्य सरकार के पांच काम नहीं करवा पाए। सवाल होते ही भाजपा के मंच पर बैठे तमाम नेता गिरते हुए नजर आए और राज्य सरकार के विकास को लेकर 5 बड़े कामों को नहीं बताने पर मीडिया ने एक के बाद एक सवाल करने शुरू कर दिए जिससे पार्टी के सभी नेता असहज नजर आए।