देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन हुए खत्म, CMO कार्यालय पर लोगों ने किया हंगामा

स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बावजूद भी तैयारियों को लेकर हालात नहीं सुधर पा रहे हैं, ब्लैक फंगस के लिए पूरी तैयारी करने का दावा करने वाला स्वास्थ्य विभाग मरीजों की दवाइयों की डिमांड को तक पूरा नहीं कर पा रहा है। हालत यह है कि देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। कई तीमारदार तो 2 दिनों से CMO कार्यालय के बाहर ही रुके हुए हैं ताकि इंजेक्शन की उपलब्धता होने पर उन्हें फॉरेन इंजेक्शन मिल सके। लेकिन न तो तीमारदारों को इंजेक्शन मिला और ना ही कोई संतोषजनक जवाब लिहाजा आज लोगों ने सीएमओ कार्यालय में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर खूब हंगामा किया और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार की नाकामियों की बात भी कही। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में करीब 61 ब्लैक फंगस के मरीज हैं और 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है यहां तक कि आज ही सरकार ने इसे महामारी भी घोषित कर दिया है लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी सरकार इस बीमारी के लिए बेहद जरूरी इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 45 प्लस वालों के लिए पहुंची 1 लाख वैक्सीन की डोज, जानिए क्या होगा फायदा -*

 

 

उत्तराखंड में 45 प्लस वालों के लिए पहुंची 1 लाख वैक्सीन की डोज, जानिए क्या होगा फायदा

 

LEAVE A REPLY