आम आदमी पार्टी को दिया झटका, भाजपा ने तोड़ी आप की कमर

उत्तराखंड में चुनाव से पहले दलबदल को लेकर शुरू हुई सियासत लगातार आगे बढ़ रही है, देश में फिलहाल राजनेताओं को एक बाल्टी से दूसरी पार्टी में तोड़ने की कोशिश की जा रही है और इस दिशा में सबसे कामयाब पार्टी भाजपा ही निकल कर सामने आई है। इससे पहले कांग्रेस को झटके पर झटका देने वाली भाजपा ने इस बार आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया और आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कर लिया है।

देहरादून भाजपा पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में आज आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया गया, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इससे पार्टी का परिवार और भी बड़ा हो गया है और चुनावी अभियान में भाजपा में शामिल हुए सभी कार्यकर्ता अपना सहयोग देंगे। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर लड़ने जा रही है और इस स्थिति में आम आदमी पार्टी लगातार प्रदेश में तिरंगा यात्रा समेत तमाम अभियान चला रही है खास बात यह है कि पार्टी अपनी शुरुआत प्रदेश में कर रही है लेकिन भाजपा ने आम आदमी पार्टी को इस शुरुआती चरण में ही तगड़ा झटका देते हुए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है।

 

 

LEAVE A REPLY