उत्तराखंड में कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने अब तमाम विवादों के बीच नया बयान दे दिया है। हरक सिंह रावत नए साल 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। दरअसल सरकार ने हाल ही में भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाया था और उनके करीबियों को भी बोर्ड भंग होने के कारण हटना पड़ा था। ऐसे में अब हरक सिंह रावत ने नया दांव खेलते हुए विधानसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर दी है। हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने चुनाव ना लड़ने के अपने फैसले को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी बता दिया है और अब अगला चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हालांकि उन्होंने कहा कि वे जीवनभर आम लोगों की सेवा में जुटे रहेंगे।
हरक सिंह रावत ने अपने इस बयान के साथ यह भी साफ कर दिया कि वह सरकार के अध्यक्ष पद से उन्हें हटाए जाने को लेकर नाराज है। हालांकि उन्होंने यह बात खुलकर नहीं कहीं। लेकिन आंखों में आंसू के साथ हरक सिंह ने कहा कि वह अस्वस्थ थे इसलिए इन दिनों उन्हें सरकार के निर्णयों का पता नहीं चल पाया वह फिलहाल मुख्यमंत्री से बात कर आगे फैसला लेंगे।
*
उत्तराखंड में 8 कोरोना मरीज़ो की हुई मौत, नए मामले में भी स्थिरता