उत्तराखंड के इन 14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एसआईटी अब ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने जा रही है जिन की डिग्रियां फर्जी पाई गई है एसआईटी की तरफ से ऐसे 14 फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं, फर्जी डिग्री धारी ऐसे 14 शिक्षक रुद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दरअसल मौजूदा सरकार में ही फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच के आदेश हुए थे एसआईटी ने इस पर 100 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए हैं और अब रुद्रप्रयाग जिले के 14 शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
वैसे आपको बता दें कि लगातार एसआईटी ऐसे शिक्षकों को लेकर जांच कर रही है, और जांच में फर्जी कागजात वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई अभी की जा रही है इसी कड़ी में फिलहाल इन 14 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर महानिदेशक शिक्षा को भी एसआईटी ने अपना पत्र भेजा है।
इस तरह एसआईटी की जांच लगातार जारी है और ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है।

LEAVE A REPLY