देहरादून में रेलवे अधिकारी के घर पर सीबीआई के ताबड़तोड़ छापे

देहरादून में  सीबीआई ने  रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर छापेमारी की है.. आपको बता दें कि रेलवे के 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को घूस लेने के कथित मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से ही न केवल देहरादून बल्कि देशभर के तमाम जगहों पर भी सीबीआई छापेमारी की जा रही है। आरोप है कि  महेंद्र सिंह चौहान की तरफ से नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवेज में काम दिलाने के बाबत रिश्वत की मांग की गई थी। इसी मामले में सीबीआई देशभर के विभिन्न राज्यों में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार उक्त अधिकारी असम के मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात है… खबर है कि करीब एक करोड़ की रिश्वत मांगे जाने के बाद अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था । जिसके बाद  रिश्वत की रकम भी  बरामद कर ली गई है।

*हिलखंड*

*जानिए– कोरोना का आज का हेल्थ बुलेटिन*

 

जानिए– कोरोना का आज का हेल्थ बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY