केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब अभिभावकों और छात्राओं के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि कक्षा 10 और 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षाएं होनी है.. सीबीएसई ने इसके लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है.. छात्रों की परीक्षाएं 22 सितंबर से 30 सितंबर तक रखी गई है। खास बात यह है कि कक्षा दसवीं में एक छात्र दो विषयों की परीक्षाएं ही दे सकता है, जबकि कक्षा बारहवीं के छात्र एक विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं। यानी एक छात्र को ज्यादा से ज्यादा दो बार ही परीक्षा में आना होगा। ऐसे में अभिभावकों और छात्रों के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जानिए क्या है यह दिशानिर्देश।
अभिभावकों को छात्रों को कोविड-19 से जुड़ी सभी जानकारी देनी चाहिए
अभिभावकों द्वारा छात्रों को आंखों और मुंह पर न छूने के लिए समझाना चाहिए, साथ ही कहीं भी इधर-उधर नहीं थूकने की भी सलाह देनी चाहिए
छात्र के स्वस्थ न होने या कोविड-19 के लक्षण जैसी शिकायत होने पर फौरन डॉक्टर की सलाह लें
अभिभावकों को परीक्षा के लिए छात्रों के आने पर उन्हें एक पॉकेट हैंड सेनेटाइजर देना होगा, साथ ही पानी की बोतल, हैंड ग्लब्स, एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड भी लाना होगा।
बच्चों के मुंह और नाक को पूरी तरह से फेसमास्क से कवर होना चाहिए
अभिभावकों को छात्रों के घर से निकलने से लेकर स्कूल और परीक्षा कक्ष से घर तक के लिए सभी जरूरी एहतियात के बारे में समझाना होगा
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी बच्चों को गाइड करना जरूरी है
किसी भी अनजान या जानकार व्यक्ति से बातचीत नहीं करने के लिए भी छात्रों को गाइड करना है।
उत्तराखंड में आज सबसे बड़ा ब्लास्ट, अब 24 घंटे 14 मरीजों की मौत