प्रधानमंत्री कार्यालय की पसंद उत्तराखंड के अधिकारी, अब डीएम मंगेश घिल्डियाल को मिली पीएमओ में प्रतिनियुक्ति

टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती को लेकर हरी झंडी मिल गई है.. मंगेश घिल्डियाल 2012 बैच के तेजतर्रार आईएएस है और टिहरी से पहले वे रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहे हैं.. अपने कामों की बदौलत प्रदेश में बेहद लोकप्रिय जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में भी अहम भूमिका निभाई है, शायद यही कारण है कि उनके बेहतर काम और सक्रियता को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती के लिए उन्हें मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेक्रेट्री पद पर काम करना है।

उत्तराखंड के अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की हमेशा से ही पहली पसंद रहे हैं और हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे रिटायर्ड उत्पल कुमार को भी केंद्र ने बुलावा भेजा था।

 

अब अभिभावकों-छात्रों के लिए सीबीएसई ने जारी किए दिशा निर्देश-ये नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी

LEAVE A REPLY