उत्तराखंड में एलटी परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खबर, आयोग ने परीक्षा की तारीख की घोषित

उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग की तरफ से परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए परीक्षा की तिथि और विभिन्न पालियों की जानकारी दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम आदेश में जानकारी देते हुए कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नए आवेदकों को भी आवेदन का अवसर दे दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अगले तीन से चार महीने में परीक्षा को संपन्न कराए जाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 25 अप्रैल 2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। 25 अप्रैल 2021 रविवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी। इसमें पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक की होगी जबकि दूसरी पाली दिन में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में करवाई जाएगी और जल्द ही इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी होंगे।

*हिलखंड*

*कोरोना के आंकड़ों ने आज फिर डराया, नए मामले 500 पर, 2 की मौत -*

 

 

 

कोरोना के आंकड़ों ने आज फिर डराया, नए मामले 500 पर, 2 की मौत

 

LEAVE A REPLY