इस्तीफे के सवाल पर मौन हो गए मुख्यमंत्री तीरथ, अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों की बताई उपलब्धि

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार की तरफ से किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे के साथ ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी देते नजर आए। तीरथ सिंह रावत ने अपनी सरकार में रिक्त पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने की बात कही। इसके तहत विभिन्न विभागों में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों की भी मुख्यमंत्री ने जानकारी दी।

नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कुछ नहीं बोले मुख्यमंत्री। पत्रकार मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछते रहे लेकिन मुख्यमंत्री ने नहीं दिया कोई भी जवाब

 

 

LEAVE A REPLY