उत्तराखंड में चुनावी जन सभाओं का दौर तेज हो गया है इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी देहरादून पहुंच रहे हैं अरविंद केजरीवाल का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव से ठीक पहले उनकी यह जनसभा प्रदेश भर में संदेश देने की कोशिश करेगी खास बात यह भी है कि जिस परेड ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल की जनसभा होने जा रही है उसी परेड ग्राउंड में इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी जनसभा कर चुके हैं।
हालांकि जनसभा की तैयारी में जुटे आम आदमी पार्टी के नेता इस ग्राउंड को छोटा बता रहे हैं और इससे भी ज्यादा भीड़ अरविंद केजरीवाल की जनसभा में उमड़ने की बात कह रहे हैं। वैसे अब तक की स्थिति में देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों की ही जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे ऐसे में आम आदमी पार्टी पर इससे अधिक या इतनी ही भीड़ लाने का भारी दबाव होगा।