मंत्रिमंडल विस्तार को फिर टाल गए सीएम धामी, कहा हर काम का समय तय

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार कई तरह की चर्चाएं जोरों पर रही है, कई बार इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने बयान दे चुके हैं हालांकि उनके दिए गए बयान अलग-अलग रहे जिसके कारण मंत्रिमंडल विस्तार पर असमंजस और भी ज्यादा बढ़ गया है। फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार के लिए न केवल भाजपा के विधायक बल्कि आम लोग भी इंतजार कर रहे हैं, उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर पूछे गए सवाल का एक बार फिर जवाब देकर यह जाहिर कर दिया है कि मंत्रिमंडल पर उनके स्तर से कोई रुकावट नहीं है और ना ही उनके स्तर से इसको लेकर कोई विचार पेंडिंग है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संगठनात्मक रूप से फिलहाल तमाम प्रक्रिया चल रही है और पार्टी में कोई भी विचार सभी स्तर पर निर्णय के बाद लिया जाता है तय समय पर जो निर्णय होने हैं वह उसी समय पर होते हैं।

LEAVE A REPLY