दून अस्पताल की ओपीडी में जाने से पहले-ये देख लें

दून अस्पताल की ओपीडी सोमवार से खुलने जा रही है और इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने मुकम्मल तैयारियां भी कर ली है। लेकिन यदि आप दून मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय परामर्श के लिए ओपीडी में जाने वाले हैं तो इन जानकारियों से भी रूबरू होना बेहद जरूरी है।

दून मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 20 मरीजों को ही चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा, यानी दूर अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए जाने से पहले आप यहां पर अपॉइंटमेंट जरूर ले लें।

यदि आप सर्जिकल विभाग से जुड़ी किसी बीमारी या समस्या से ग्रसित है तो आपको ओपीडी में चिकित्सा परामर्श नहीं मिल पाएगा। दरअसल मेडिकल कॉलेज में फिलहाल फिजीशियन डॉक्टर से जुड़ी मरीजों की समस्याओं के लिए ओपीडी को शुरू किया है।

मेडिकल कॉलेज में मरीजों को फिलहाल भर्ती नहीं किया जाएगा लेकिन यदि मरीज गंभीर अवस्था में है और उसका भर्ती होना जरूरी है तो उसे कोरोनेशन अस्पताल में भेजा जाएगा।

फिलहाल 1 हफ्ते के लिए इन व्यवस्थाओं के तहत मेडिकल कॉलेज करेगा काम, मेडिकल कॉलेज में ओपीडी खोले जाने के लिए हुई बैठक के दौरान इस पर हुआ फैसला।

*https://hillkhand.com/school-opens-in-uttarakhand-from-tomorrow-chief-minister-trivendra-singh-rawat-removes-confusion-fcaye/

 

LEAVE A REPLY