शिक्षकों के तबादलों पर मुख्यसचिव को आयोग का पत्र, शिकायतों पर कार्यवाही की कही बात

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में धारा 27 के नाम पर जिस तरह एक के बाद एक शिक्षकों के तबादले की सूची सामने आई है उसमें पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, बड़ी बात यह है कि धारा 27 के तहत होने वाले तबादलों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी में विचार के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाता है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस कमेटी ने ताबड़तोड़ तबादलों में नियमों को भुला दिया। बहरहाल अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिक्षक संगठन और दूसरी शिकायतों का संज्ञान लेने के लिए कहा गया है। पत्र में आचार संहिता के दौरान नियमों के विरुद्ध तबादलों की शिकायतों का जिक्र किया गया है और इस पर अग्रिम कार्यवाही के लिए भी कहा गया है।

LEAVE A REPLY