राजधानी देहरादून में पहली बार पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गई है, जबकि डीजल करीब ₹93 तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत ₹100 से अधिक है। जाहिर है कि अब सामान्य पेट्रोल की कीमत भी 100 से ज्यादा होने के चलते लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ने जा रही है। वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब पेट्रोल के लिए इतनी ज्यादा पैसे लोगों को देने पड़ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ते हुए इस स्थिति तक पहुंचे हैं… आपको बता दें कि पेट्रोल की कीमतें तय करने का अधिकार आयल कंपनियों को ही दिया गया है और तभी से पेट्रोल के दाम धीरे-धीरे बढ़ते गए हैं।
एक समय था जब प्रदेश में पेट्रोल या डीजल के दाम बढ़ने की खबर से ही लोगों में आक्रोश दिखाई देता था और सरकार के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा दिखने लगता था लेकिन अब पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उस स्तर का गुस्सा आया नाराजगी लोगों की नहीं दिखाई देती। केवल पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि एलपीजी गैस सिलेंडर में भी दाम ज्यादा हुए हैं और लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
इस मामले में विपक्ष की भूमिका भी बेहद खराब दिखाई देती है दरअसल पेट्रोल और डीजल समेत एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़ने के बावजूद भी विपक्ष इस मामले पर देश में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में नाकामयाब साबित हुआ है। लेकिन यह बात सच है कि आम लोगों की जरूरतों से जुड़ी इन चीजों में महंगाई होने से लोगों को परेशानी होने लगी हैं।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन -*