उत्तराखंड की 45 सीटों पर कांग्रेस ने नाम किए तय, पहली सूची में नहीं हरीश रावत का नाम

उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने तमाम विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के फाइनल नाम तय करने के लिए विचार शुरू कर दिया है इसमें फिलहाल 45 सीटों पर मंथन चल रहा है और खबर है कि इन 45 सीटों पर करीब-करीब अंतिम निर्णय पर स्क्रीनिंग कमेटी पहुंच गई है। इस तरह उत्तराखंड कांग्रेस की पहली सूची करीब 45 विधानसभा सीटों पर जारी होगी और इस तरह प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में सामने आ जाएंगे। इसमें कुछ नाम विवाद के कारण फिर से विचार में डाले जा सकते हैं लेकिन माना जाए तो करीब 45 सीटों पर पार्टी ने अंतिम नाम तय कर लिए हैं।

खास बात यह है कि 45 सीटों पर पार्टी करीब-करीब सूची तैयार करने की तरफ बढ़ रही है और इस सूची में हरीश रावत का ही नाम नहीं है । चौंकाने वाली बात यह है कि खुद हरीश रावत ने इस बात की पुष्टि करते हुए पहली सूची में खुद का नाम नहीं होने की बात कही है यही नहीं 45 सीटों पर नाम तय होने की भी पुष्टि हरीश रावत ने ही की है ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या हरीश रावत अपनी बेटी और बेटे को टिकट दिलवा कर खुद कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष के तौर पर चुनाव को मैनेज करने की तो नहीं सोच रहे हैं यानी अब हरीश रावत के चुनाव न लड़ने पर भी चर्चाएं तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY