कांग्रेस नेता शूरवीर सिंह सजवाण का दबाव आया काम, नामांकन लिया वापस-बनेंगे कार्यकारी अध्यक्ष

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण का दबाव उनके काम आया है, दरअसल शूरवीर सिंह सजवान ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के चलते ऋषिकेश विधानसभा सीट पर निर्दलीय ही ताल ठोक दी थी शूरवीर सिंह सजवान न केवल पूर्व मंत्री हैं, बल्कि पार्टी में कई दूसरे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। लिहाजा इतने वरिष्ठ नेता को मनाने के लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही थी और नामांकन वापसी के आखिरी दिन आखिरकार पार्टी ने उन्हें मना लिया, या यूं कहे कि पार्टी को शूरवीर सिंह सजवान ने दबाव में ले ही लिया। इस तरह शूरवीर सिंह सजवान कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के लिए तैयार हो गए, उधर कांग्रेस में उनके दबाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। इस तरह शूरवीर सिंह सजवान अपनी शर्तों के साथ चुनाव मैदान से हट गए हैं।

LEAVE A REPLY